sad love shayari in hindi & sad love quotes

sad love shayari in hindi & sad love quotes.


"sad love shayari in hindi" for all sad moments. Special collection of all love shayari for crush in love. Read in hindi all "New sad shayari" by Sohrab Mirza.
"sad love shayari and quotes" if your heart is broken and you have to searching a best sad shayari of love, that is right place for you. there is all types of "sad love shayari in hindi" by sohrab mirza. you can read our best selected "sad love shayari in hindi" We provide only unique and original "sad love shayari" If you love 'shayari' and you want to express your feeling with someone special there is lot of collection of "sad love shayari and quotes"




Sohrab mirza

ज़िंदगी के हर मकाम पर मैं तो अकेला ही था, दो पल के लिए तुम मिल गई तो ना जाने मैं क्यों भूल गया, मैं तो अकेला ही था.
बेख्याली में तलाश कर रहे थे आपकी, जब तुम नहीं मिले तो फिर याद आया मैं तो अकेला ही था.


Sohrab mirza

आया हूँ तेरे दर पर दुआ है,मुझे भी मेरे दर्द की मरहम मिल जाए.
मेरी ख़ुशी भी दे दो उस काफिर को,मुझे तो बस उसका गम मिल जाये.


Sohrab mirza

किसी ने कहा है दोस्तों इश्क़ में नशा होता है टोटल. 
मगर इस ठेके को मत भूलना यारो, जब दिल टूटेगा तो काम आएगा ये बोतल.


Sohrab mirza

किसी इश्क़ करने वाले का दिल टुटा होगा तव जाके इस बहार में सावन आया होगा.
और जब बरसा होगा आसमा से बूंदो की फुहार तो शायद उसने आसूं बहाया होगा.


Sohrab mirza

बड़ी मुद्द्त से रखा है हमने अपनी आँखों में आसूं समेट कर. 
डर लगता है तुझसे मिलने में कही निकल ना जाये ये तुम्हे देख कर.

Sohrab mirza

इंसान शोहरत और कामयाबी की ख्वाइश में ये भूल जाता है की उसकी तन्हाई में वो शोहरत नहीं बोलेगा उससे.
आई मिस यू.
बैंक बैलेंस तो बहुत होंगे पर नोट नहीं बोलता है ना.
आई लव यू.

Sad love shayari

किसी ने कहा मुझसे तुम्हे सिर्फ दिल दुखाना आता है.
अच्छे-अच्छे दोस्तों को गवाना आता है.
पर किसी को गवा कर दुख मुझे भी होता है.
फिर क्यों कोई अपने दर्द को दिल में दबा कर, अपनी होठो पर झूठी मुस्कुराहटें सजा कर हमसे ही अजनबी बन जाते है.
आप कहते हो हमसे नाराज हो, क्यूंकि  की हमे तो सिर्फ दिल दुखाना आता है.





Sohrab mirza

एक आस्था खुदा के लिए जो मेरी ज़िन्दगी में है.
एक वास्ता तुझसे जो हँसी और ख़ुशी में है.
औरो के लिए तो पता नहीं सिर्फ आपकी जगह हमारे दिल में है.

@@@@@

मुझे याद है कुछ छुई और कुछ अनछुई बातें तेरी.
वो तेरा छोटी सी बातों पर परेशान होना, बना कर कोइ बहाना मेरे साथ होना.
मुझे याद हैं मुझ बिन कितनी उदास थी रातें तेरी.
वो तेरा सबेरे का चेहरा उलझी हुई लटो में मुझे देख कर मुस्कुराना और फिर रात को नींद ना आने पर मेरी एक झलक के लिए बालकोनी पर आजाना.
तुमने भुला जरूर दिया पर मुझे याद है आज भी तेरा तकिये को फेक कर मेरे कंधे पर सो जाना.
वो मेरी छोटी सी गलती पर तेरा अपनापन जताना मेरी हर ख़ुशी में बिन कहे शमिल हो जाना. मुझे याद है तेरी कपकपाती हुई आवाज़ लड़खड़ाते हुए जुवा से अपनी दिल की बातें ना कह पाना.
तुम चले गए तो क्या हुआ, मुझे याद है आज भी बंद कमरे में वो तेरा पागलो की तरह चिल्लाना.
मैं नहीं भूल पाया आज भी जो तुम गुनगुनाते थे वो खूबसूरत तराना.

Sohrab mirza


तन्हाई से दोस्ती और अकेलेपन से प्यार. 
ज़िंदगी की हर अदा खूबसूरत है, बस तुम जी भर के जीना सीखो यार.

######

एक दिन अकेली रात करने लगी मुझसे अतीत की बात.
बोली तुम अगर तन्हा हो तो हम भी है उदास,अगर बन जाये दोस्त हम तो कट जाएगी ये रात.
मेरी तो बस यही कहानी है,बरसों गुजर गए वही  अँधेरा वही तन्हाई का है साथ.
कुछ आप भी बताइये अपनी बात.
हमारी ज़िंदगी मेँ भी कुछ खास नहीं.
हम भी अकेले है किसी करवा का तलाश नहीं.
फर्क सिर्फ इतना है के मेरी तरह आपकी ज़िंदगी उदास नहीं. 
आपकी तो तन्हाई और अंधेरो में भी लगता हैं हमें कुछ खास.
इतनी शांति और सुकून की दुआ करते है कभी ना बीतें ये रात.


Sohrab mirza
Sad love shayari


जो कुछ पल के लिए साथ दे वो अजनबी हो सकता है.
एक अजनबी अगर दूर तक साथ दे तो दोस्त हो सकता है.


और अगर एक दोस्त बहुत दूर तक साथ दे तो वो अन्मोल हो सकता है.

@@@@@

एक लड़का और एक लड़की बहुत प्यार करते थे एकदूसरे से.एक दिन लड़की ने उस लड़के को छोड़ कर जाने का फ़ैसला किया. लड़का बहुत रोया, लड़की जाने लगी तो उसने हाथ पकड़ लिया, बोला मत जाओ मुझे छोड़ कर, आपको खुदा का बास्ता.पर लड़की नहीं मानी हाथ झटक कर चली गई.
दस साल बाद लड़का उसे रास्ते में मिल गया.लड़की भाग कर आई और उसके गले लग के बे इन्तहा रोने लगी.
लड़के ने कहा समलो अपने आपको मुझे जाना होगा. लड़की ने हाथ पकड़ लिया, और बोली मत जाइये मुझे छोड़ कर आपको खुदा का बास्ता. लड़का नहीं माना और हाथ झटक कर चला गया.
लड़की वही बैठ कर पागलो की तरह रोने लगी,तभी उसके कंधे पर किसी ने पीछे से हाथ रखा और बोला दस साल पहले हमने भी तो यही कहा था आपसे.


Sohrab mirza


खुद एक पल के लिए भी नहीं सोये मेरे पलको पर रख कर हाथ मुझे सुला दिया.
जब हमने सपने में उन्हें बेचैन देखा तो मुस्कुरा दिया.
पर कितने पागल है वो जिनके दिल से दिल का रिश्ता है हमारा, उन्हें लगता है उसने अपना हाले दिल हमसे छुपा लिया.

@@@@@

आपकी रेशमी जुल्फ़े सुनाती है कई अपसाने,ऱोज़ सुनते हम जैसे दीवाने.
आपकी खूसूरत आँखें दिखाती है हज़ारो सपने सुहाने जिस पर मरते है हम जैसे परवाने.
आपकी प्यारी सी हँसी और मीठी आवाज़ जिसे सुनने के लिए बनाते हैं हम बहाने.
चहरे पर सादगी का रंग जिसे देख कर लिखते है हम खूसूरत फ़साने.


Sad love shayari


नींद नहीं आ रही ख़ामोशी भरी रात को देख कर क्या लिखू.
ख़ामोश तो हम और आप भी है जब खामोशिया बयां कर रही हाले दिल तो अपनी जुवा क्या लिखूं.
दिल कहता है आज सपने में आएगा तू, पर निगोरी आंख ही ना लगी तो सपनो की रहनुमा क्या लिखूं.
Reactions

Post a Comment

1 Comments

  1. Hi, I want the best love breakup shayari in hindi but unfortunately I am not able to find the latest breakup shayari on your website. Will you please give me the link to breakup shayari.

    ReplyDelete
Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)