Sad shayari in hindi & sad love quotes.
"Sad shayari in hindi" for all sad moments. Special collection of all love shayari for crush in love. Read in hindi all "New sad shayari" by Sohrab Mirza.
"Sad love shayari and quotes" if your heart is broken and you have to searching a best sad shayari of love, that is right place for you. there is all types of "best sad shayari in hindi" by sohrab mirza. you can read our best selected "sad love shayari in hindi" and english woth of fonts. We provide only unique and original "sad love shayari" If you love 'shayari' and you want to express your feeling with someone special there is lot of collection of "best sad shayari and quotes"
Best sad shayari in hindi
Best sad shayari in hindi
बरना ये दुनिया बहुत बेग़ैरत है लोग तो खुदा के बनाये रिश्ते भी तोड़ने में लगे है.
तेरी याद आई तो तेरी यादो में थोड़ा सा रोकर फिर तेरी यादों को उन आँसुओं से धोकर आज फिर सो गए हम.
कभी कभी रिश्तों से दिल इतना टूट जाता है के कुदरत का बनाया रिश्ता भी छूट जाता है.
हाँ हमने कहा कभी भूलेंगे नही आपको मगर ये वादा तो नहीं, होती है कोई न कोई बजह तभी तो कोई हर पल याद करता है किसी को और कोई पल भर में ही भूल जाता है.
फिर कभी खुली आँखों से सपनो का कोई खुआब मत बुनना, बहुत मुश्किल होता है टूटे हुए दिल के टुकड़ो को चुनना.
पलको पे तेरे आँसुओं की नमी जो है कह रही है मुझसे तेरी ज़िंदगी में कमी जो है.
शायद इसलिए उदास मैं भी हूँ रूठ गई है मुझसे मेरी ज़िंदगी जो है.
हर वीरान रात को नई सुबह की तलाश होती है.
मंजिल उसे मिलती है जिसके होठो पे प्यास होती है.
एक चहरे पर हज़ारो नक़ाब लगा कर कब तक ऐसे पेश आओगे.
जब आएगा आईना सामने तो अपने आप को देख कर शरमाओगे.
बातें तो बहुत होगी मगर कहने के लिए जुवा न होगी.
जिस रात तुम्हे याद किए बिना सो जायेंगे उस रात मेरी सुबह न होगी.
Read more love shayari
1.Use hrane ki tamanna thi hmne mohabbat me jita diya
2, Muje yad h kuchh chhui or kuchh anchhui bate teri.
2, Muje yad h kuchh chhui or kuchh anchhui bate teri.
माना के तुझसे हम बहुत दूर है.
मगर मेरे ख्यालो से भीगा तू भी जरूर है.
ये जरूरी तो नहीं तेरे मैखाने में आया हर शख्स प्यासा हो.
कोई ऐसा भी तो होगा जो सिर्फ तेरे दीदार के लिए आता हो.
ये रात हमे सोने नहीं देती,तेरी याद हमें रोने नही देती.
तू जितना दूर है उतना ही करीब है,तभी तो ये ज़िंदगी किसी और का हमें होने नहीं देती.
तेरे आने से लेकर जाने तक की दासता लिखेगा मिर्ज़ा.
इन होठो को हँसाने से लेकर इन आँखों को रुलाने तक की रेनुमा लिखेगा मिर्ज़ा.
तुझे भी अर्जु होगी बार-बार पढ़ने की, कुछ किस्से इस तरह लिखेगा मिर्ज़ा.
1,जब भी बीते लम्हो की बात होगी तेरे ज़िक्र में हम होंगे.
2, Tere ane se lekar jane tk ki dasta likhega mirza
2, Tere ane se lekar jane tk ki dasta likhega mirza
Best sad shayari in hindi
दुनिया की हर ख़ुशी है मेरे कदमो में फिर भी इन आँखो से सावन बरस रहा है.
बस मैंने ठुकराया था तेरी महोबत को आज उस महोबत के लिए दिल तरस रहा है.
बहुत कम जानते थे उस शख्स को,बहुत ज्यादा जानते तो धोका थोड़ी ना खाते.
आज पैसो के बदले में थोड़ी सी फुर्सत दे दो.
काम तो रोज ही करते है ज़िन्दगी गुजारने के लिए.
उनकी मोहब्बत भी सियासत से कम नहीं,थोड़ा सा फायदा क्या दिखा दल बदल गए.
If you want to read more heart touching best sad shayari of Sohrab Mirza please allow our notification bell and follow our Facebook page.
Reproduction note allowed.
If you want to read more heart touching best sad shayari of Sohrab Mirza please allow our notification bell and follow our Facebook page.
Reproduction note allowed.
0 Comments