Sad love shayari in hindi" for all sad moments. Special collection of all love shayari for crush in love. Read in hindi all "New sad shayari" by Sohrab Mirza.
"sad love shayari in hindi and quotes" if your heart is broken and you have to searching a best sad shayari of love, that is right place for you. there is all types of "best sad shayari in hindi" by sohrab mirza. you can read our best selected "sad love shayari in hindi" and english woth of fonts. We provide only unique and original "sad love shayari" If you love 'shayari' and you want to express your feeling with someone special there is lot of collection of "Sad love shayari and quotes"
जब मिलू मैं ना तो मुझे याद कर लेना अगर तन्हाई में मेरी कमी महसूस हो तो गुजरे हुए लम्हो से बात कर लेना.
ज़िंदगी के सफ़र में कब खो गए हम पता ही नही चला,भूल हो गई हो मुझसे कोई तो माफ़ कर देना.
खुदा फिर से मिलाये या ना मिलाये हमे कभी हम मिले थे ये एहसास कर लेना.
ज़ख्म छोटा है लेकिन दर्द बड़ा जिसने सहा ना हो वो एहसास क्या करे.
लोग कहते है मै पत्थर हूँ मगर जो खुद मतलबी हो ज़माना उससे इंसानियत की बात क्या करे.
हम अपनों में अपनी ख़ुशी ढूंढ़ते है जो अपने ही डुकरा दे, तो तन्हाई में गैरों की बात क्या करे.
जब भी बीते लम्हो की बात होगी तेरे ज़िक्र में हम होंगे.
दुआ मांगोगे खुदा से मुझे भूलने की मगर तेरे फ़िक्र में हम होंगे.
दर बा दर रास्तो में भटकते हुए kbi कुछ पाया ना होता.
धूप में जल कर राख हो जाते अगर मुझ पर तेरी जुल्फों का छाया ना होता.
इतनी ख़ुशी कभी ना मिलती मुझे जो खुदा ने मेरे लिए तुझे बनाया ना होता.
तू चाँद की चांदनी और तारो से भी प्यारा है.
तू हैं खुदा का नूर कोई या फिर इश्क हमारा है.
इस दिल को समझा दो के बक़्त बे बक़्त आपको याद ना करे.
बना कर कोई बहाना आपके साथ बिताये मुद्द्त की बात ना करे.
रो-रो कर तन्हाई में आपसे मिलने की फर्याद ना करे.
कह दो के आपके रास्ते बदल गये अब उन रास्तों में आपका इंतजार ना करे.
आ चल फिर तेरी दुनिया में फना हो जाये.
कोई ढूंढ ना पाये हमें यहां चल चाँद की तरह बादलो में खो जाये.
गुनगुनाती हवा की तरह चल आज किसी पहाड़ पर चढ़ जाये.
एक दोस्त की जरूरत तो तुझे भी होगी ज़िंदगी में,तो क्यों ना हम हमसफ़र बन जाये.
लाख मुस्कुराये ये फ़िज़ा पर मेरे होठो को हंसी नहीं मिलती.
महफ़िल चाहे कितनी भी खूबसूरत हो पर जिस महफ़िल में तू न हो मुझे ख़ुशी नहीं मिलती.
अभी जिंदा हूँ मुझसे मिल लो,मरने के बाद फिर से ज़िन्दगी नहीं मिलती.
आपका शुक्रया हमें ठुकराने के लिये हम तो आये ही थे तेरी ज़िंदगी में तुझसे दूर जाने के लिए.
तू नहीं हैं मेरे साथ तो क्या हुआ तेरी यादे तो है तन्हाई में रुलाने के लिए.
Read more love shayari
1.Use hrane ki tamanna thi hmne mohabbat me jita diya
2, Muje yad h kuchh chhui or kuchh anchhui bate teri.
2, Muje yad h kuchh chhui or kuchh anchhui bate teri.
आप पर हमारा हक़ है सिर्फ इतना की हम आपको याद कर सकते है, मगर आपको याद दिला नहीं सकते.
आप पर हमारा हक हैं सिर्फ इतना की हम आप के लिए रो सकते है मगर आपको रुला नहीं सकते.
क्यों की आप दोस्त हो ना हमारे आप भले ही भूल जाओ पर हम आपको भुला नही सकते.
एक दिन मैंने खुदा से पूछा मेरे बिना मेरे दोस्त की ज़िंदगी कैसी होगी.
क्या जितना उदास मै हूँ उतना ही उदास वो भी होगी.
वो दिन कब आएगा जब उसके आगोश में दुनिया की सारी ख़ुशी होगी.
मेरे दर्द को अपनी बाहो में समेट कर कबतक यू मुस्कुराओगे.
मुझे अपनी आँचल में छुपा कर कब तक सूरज की आग से बचाओगे.
दिल ढूंढ़ता हैं अंधेरोमे तुम्हारा हाथ, तुम कब तक यू दूर से लौ दिखाओगे.
जो हुई है खता मुझसे उसे भुलादो न.
मै रो रहा हूँ मुझे हसाने के लिये मुस्कुरा दो न.
एक मंजिल के लिये दो अजनबी साथ-साथ चल रहे थे.
कभी बारिश में भीग रहे थे तो कभी धूप में जल रहे थे.
दोस्ती इतनी गहरी थी की एक दूसरे को बारिश से बचाने के लिए छाता और धूप से बचाने के लिये छाया बन रहे थे.
एक दिन उनके दोस्त ने अपनी मंज़िल के लिये उनसे दूर जाने का फ़ैसला किया.
क्या आपने भी सुनी है ये कहानी, जो खुद एक दूसरे की मंजिल थे फीर भी मंज़िल के लिये बिछ्ड़ रहे थे.
जिससे इंसान सबसे ज्यादा प्यार करता है उसी का ही दामन अस्को से भीगो देता है.
अपने दर्द को दमिया से छुपाता जरुर है, लेकिन उनके पहलु में आकर रो देता है.
सारी दुनिया की नफरत एक तरफ और उनके मोहबत का एक जर्रा वो जो इन आखो से आंसू धो देता है.
बस एक बार ही मिलता है सच्चा हमराही यहां कितने बदकिस्मत होते है वो जो चन्द लम्हों में इसे खो देता है.
कितनी आसानी से कह दिया आपने हमें भूला देना.
काश इतना ही आसान होता आपके बीना ये ज़िंदगी जीना.
अगर ये जिंदगी मेरी होती तो मैं कब का जीना छोड़ देता.
बहुत तकलीफ होती हैं इन सासो को तेरे बिना चलने में,काश तू जाते-जाते इन सासो का धागा भी तोड़ देता.
If you want to read more heart touching best sad shayari of Sohrab Mirza please allow our notification bell and follow our Facebook page
If you want to read more heart touching best sad shayari of Sohrab Mirza please allow our notification bell and follow our Facebook page
3 Comments
Thanks For Sharing With Us, Keep Posting And Please Do Post On
ReplyDeleteBreakup 2020 Beautiful Shayari also.
Thanks
DeleteThank you so much i will try
ReplyDelete