Sad love shayari in hindi and Sad Shayari for gf by Sohrab Alam

Sad love shayari in hindi

sad love shayari in hindi.Special collection of sad love shayari, You can read New sad love shayari by Sohrab Alam. sad love shayari and quotes.

Sad love shayari in hindi for all sad moments. Special collection of all love shayari for crush in love. Read in hindi all "New sad shayari" by Sohrab Alam.
"Sad love shayari and quotes" if your heart is broken and you have to searching a best sad shayari of love, that is right place for you. there is all types of "best sad shayari in hindi" by Sohrab Alam. you can read our best selected "sad love shayari in hindi"


Sad love shayari
Sad love shayari 

कुछ बातें भूल जाता हूँ मैं कुछ ज़हन में रह जाती है.
वक़्त नहीं रुकता है,लेकिन लम्हे ठहर सी जाती है.

तन्हाई में बैठता हूँ तो हर कहानी मुझे याद आती है,मत करना कभी इश्क़ की तोहीन,
ये शोहरत ये दौलत सब यही रह जाती है.


Sad love shayari
Sad love shayari 




गुलाब ले लो ख्वाब ले लो प्यार कितना करते हैं हिसाब ले लो,तुम्ही रूह और इश्क़ में हो.

मोहब्बत में मरजी तो तेरी लाज़मी होगी,मगर फैसला मेरे हक़ में  हो.




Sad love shayari
Sad shayari 


छुपा लो मेरी तस्वीर को अपने दिल की ताबूत में,कल फिर तेरे साये को मेरे सहारे की जरूरत होगी.
सफर तो सफर है मंजिल मिले न मिले,एक उम्मीद ज़िंदा रहेगी,जिस दिन तुम्हे मोहब्बत होगा.



Sad love shayari
Sad shayari 

टूटे फूटे तराने लिखने बंद कर दिए,मोहब्बत के अफ़साने लिखमे बंद कर दिए.
जिसे देख कर सुकून मिलता था दोस्तों,अब उनसे नजर मिलाने बंद  दिए.


Sad love shayari
Love shayari 

पूरी बोतल भी पी के देखा,ये दुनिया जन्नत से काम नहीं.
सुकून फिर भी नहीं मिला,कौन कहता जन्नत में ग़म नहीं.




ना जाने कितनो का दिल वो तोड़ जाते है जो शख्स अपने किरदार को अधूरा छोड़ जाते है.
तुम तो खुदखुशी करके कह दोगे अलविदा पर उनका क्या जो तुम्हारे बिन जीते जी मर जाते है.




जीता हूँ तेरी यादो में इसलिए मुझे किसी की जरूरत नहीं.
हाँ मैं तनहा हूँ ,पर कौन कहता है मेरी ज़िन्दगी खूबसूरत नहीं.





कुबूल कर लो शौकिया ही मेरी मोहब्बत प्यार हो ना हो दिल बहाने के काम आएंगे.
अपनों के बिच हो गए तन्हा जो तुम,तो तेरी तन्हाई में हसीं श्याम लाएंगे.





ये ख्यालो का सफर है, कभी-कभी तो हम इतना खो जाते है की पता ही नहीं चलता कब रो जाते है.
पलकों पर आँसुओ की बुँदे सुबह तक रह जाती है रोते-रोते जब सो जाते है.





हर साल नई उम्मीदों के साथ होली तो चली आती है, पर तुझे रंग लगाने की तमन्ना मेरी अधूरी रह जाती है.
चेहरे पर ख़ुशी लेकर गले सबसे मिल लेता हूँ, एक तुझसे मिलने की ख्वाहिश दिल दबी रह जाती है.




ये धूप ये बारिश ये छाव सब मेरा है इसमें किसी का हिस्सा नहीं.
तेरी यादों का हर पन्ना मैंने जला दिया,मेरी 
किताब में तेरी मोहब्बत का कोई किस्सा नहीं.







मैंने तुमको माँगा ये दुआ तो मेरी थी.
पर तुम किसी और को मिले,ये तो बता दो ये दुआ किसकी थी.




तेरी खैरो-खबर की तो हमेशा ही 
ख्वाहिश होती है.
इस बात की तुझे इल्म ना हो बस ये कोशिश होती है.
तुझसे मिलने की तमन्ना कौन करता है.
बस एक नजर देख लू दिल में कालिश होती है.



यादें तो बहुत है,बस तुझे याद दिलाने आया हूँ.
कभी तेरी होठो की हसीं बनता था,आज रुलाने आया हूँ.
हाले दिल बड़े दिनों से तुमने पूछा नहीं है,देखो ना तुम्हे हाले दिखाने आया हूँ.



जो लोग हमे याद करते है,हम उन्हें कभी भूलते नहीं.
और जो लोग हमे भूल जाते है,हम उन्हें कभी ढूंढते नहीं.



ये जिस्म तब तक ज़िंदा है जब तक इसमें रूह है,ये दिल तब तक धड़केगा जब तक इसमें तू है.

पहली मोहब्बत मिली नहीं,और दूसरी बार मोहब्बत किसी से हुई नहीं.

बहुत छोटी सी हैं मेरी ज़िंदगी की कहानी के तुझे चाहते-चाहते आखरी मकाम तक आ गए.

इस दिल में थोड़ी सी तेरी यादें और थोड़ी सी तेरी मोहब्बत है,यही मेरी उम्र भर की कमाई हुई दौलत है.

और तू  मेरे जाने से ग़मज़दा है मैं तो तेरे रहते हुए भी हर लम्हा रोता रहा.

sad love shayari in hindi.Special collection of sad love shayari, You can read New sad love shayari by Sohrab Alam sad love shayari and quotes.
Reactions

Post a Comment

0 Comments