एक बार फिरसे नक्सलियों ने मानवता का हद पार किया. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भाजपा के विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर किया खतरनाक हमला. इस हमले में मौके पर विधायक मंडावी समेत तीन सुरक्षा कर्मी और ड्राइवर का निधन हो गया. बताया जा रहा है के हमला इतना खतरनाक था,के बुलेटप्रूफ कार के परखच्चे उड़ गए.
नक्सलियों ने हमले को अंजाम देने के लिए सड़क पर विस्पोटक लगा रखे थे. जैसे ही भीमा मंडावी का काफिला चुनाव प्रचार करके लौट रहे थे,उनकी गाड़ी को निशाना बना लिया गया.
This image use from |
मौके पर पुलिस ने पुरे इलाके की घेरा बंदी करदी,और नक्सलियों के तलाश में लग गए. छत्तीसगढ़ का ये क्षेत्र नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आता है,ऐसे में पहले ही सावधानी वरतने को कहा गया था,मगर चुनाव के चलते प्रचार के लिए जाना पड़ता है.ऐसे में दिन दहाड़े विधायक पर हमला चिंताजनक है.आपकी क्या राय है कमेंट करके बताये,साथ ही हमे फॉलो करना ना भूले.
0 Comments