चुनाव आयोग का बड़ा फैसला,अब सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ बनाने वाले की खैर नहीं


इस बार चुनाव आयोग ने संजीदगी दिखाते हुए सोशल मीडिया पर फैलाये जाने वाले झूठे खबरों को ले कर सभी सभी सोशल मीडिया फेसबुक.ट्विटर.व्हाट्सएप्प.यूटुब.समेत सभी को नोटिस भेजा गया!और अनुरोध किया गया है की ऐसे कोई भी न्यूज़ जो फेक हो या जिसकी पुस्टि न हो उसे तीन घंटे के अंदर अकाउंट से हटा दिया जाये!ऐसे फेक अकाउंट को बंद भी किया जा सकता है!चुनाव आयोग ने इस बात की पुस्टि 2019 लोक सभा चुनाव घोसना के साथ ही करदी!आपको बता दे चुनाव आयोग के घोसना के बाद से ही आचारसंहिता भी लागु हो गया!साथ ही ये सारी चीजे अब चुनाव आयोग के अचार संहिता में जोड़ दिया गया!



चुनाव आयोग ने साफ-साफ कहा सोशल मीडिया पर किये जाने वाले किसी भी विज्ञापन की पुस्टि राजनितिक पार्टी को करनी पड़ेगी!राजनितिक दल को ये बताना पड़ेगा की ये विज्ञापन किसके द्वारा दिया गया यही नहीं पार्टियों को सोशल मिडीया पर खर्च किये जाने वाले पैसे को भी चुनाव आयोग को दिखाना पड़ेगा!चुनाव आयोग ने ये भी कहा की पुलवामा हमले और सेना का वोट बैंक की राजनीती में इस्तेमाल न हो!कुछ लोग सोशल मिडिया पर पैसे कमाने या राजनितिक प्रोपोगेंडा के लिए ऐसे न्यूज़ को वायरल करता है जिसका कोई वजूद ही नहीं होता है!जैसे प्रधान मंत्री का 16 लाख वाला मेकप आर्टिस्ट की झूटी खबर या विंग कमांडर अभिनंदन की पाक सैनिको के साथ नाचने वाली झूटी खबर!ये वो खबर है जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया मगर ये सारी खबर फेक थी!तो क्या सोशल मिडिया पर ऐसे फेक न्यूज़ बनाने वाले को सह मिलता है कही से!बात जो भी हो अब चुनाव आयोग ने भी कमर कस लिया है!देखना होगा सोशल मिडिया किस तरह भूमिका निभाती है इस पर अंकुश लगाने में क्यूंकि सोशल मिडिया वाले भी भर-भर के कमाते है ऐसे खबरों और ट्रैफिक से!
Reactions

Post a Comment

0 Comments