This image use from |
जी हाल ही एक खबर आई थी,गुजरात में हाईकोर्ट द्वारा पब.जी गेम पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है!ये न्यूज़ सोशल मिडिया पर खूब वायरल हुआ!लोगो ने हाईकोर्ट के फैसले का दस्ताबेज के तोर पर साँझा किया!दलील ये दी गई की पब जी जैसे ऑनलाइन गेम की वजह से बच्चो के मानसिक संतुलन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है!पर सच्चाई क्या है ये कहना मुश्किल है,कुछ लोग इसे एक सोशल मिडिया पर फैलाई गई अफवाह कह रहे है!
अब बात दिल्ली की जी दिल्ली में हो सकता है पब जी बैन!ऐसा इसलिए कह रहे है,हाल ही में दिल्ली के DCPCR यानि दिल्ली कमीशन प्रोटेक्शन फॉर चाइल्ड राइट ने एक नोटिस जारी किया है!ये नोटिस ना केवल बच्चो के माता पिता के घर भेजा गया बल्कि इसमें स्कूल को भी शामिल किया गया!डी.सी.पि.सी.र.ने ये दलील दी है के ये गेम बहुत भड़काऊ गेम है,जो बच्चो में गलत भावनाये लाती है!इसके साथ साथ कुछ और ऑनलाइन खेले जाने वाले गेम को भी शामिल किया गया है!इस कमीशन ने यी भी कहा की ये गेम एक ऐसा गेम है जिसमे बच्चो को मार धार के लिए प्रेरित किया जाता है,जिससे बच्चो में गलत मानसिकताये पनपती है!
पर क्या ये सच्चाई है!आगरा पब.जी की बात रे तो वास्तव में इसके दीवानो के कमी नहीं है!बच्चे तो बच्चे बड़े उम्र के लोग भी इसके काम दीवाने नहीं!ये ऑनलाइन खेले जाने वाला ऐसा गेम है जिसमे मिशन दिया जाता है!इस मिशन को पूरा करने के लिए लोग खाना पीना तक छोड़ देते है!ये बिलकुल सच है के इसका सबसे ज्यादा विपरीत असर स्कूली बच्चो पर पड़ रहा है!जी हाँ बच्चे अपनी पढ़ाई लिखाई छोड़ कर इस गेम में ज्यादा व्यस्त रहते है!वैसे ये गेम बुरा तो नहीं है,पर अति बुरी होती है!अगर हम सिर्फ इसे मनोरंजन के तोर पर ले तो ये बुरा नहीं हल!हद तो तव हो जाती है जब लोग इसे नशे के तरह आदि बन जाते है!इसलिए गेम खेलिए पर सवधानी से और है पब.जी अभी दिल्ली में बैन नहीं हुआ है,पर अगर इसका असर समाज पर विपरीत पड़ता है तो संभव ही ये गेम बंद हो जाना चाहिए!इसमें कोई बड़ी बात नहीं!पर इससे जुड़ी तरह तरह के खबर आये दिन आ रहे हल,जिससे पता चलता है के वास्तव में इस गेम का असर समाज पर बहुत अच्छा नहीं पड़ रहा है!
0 Comments