This image use from |
आने वाले दो साल के अंदर बिहार के राजधानी पटना में दौड़ेगी मेट्रो रेल!प्रधान मंत्री दिखाई ह्री झंडी!बिहार में मेट्रो रेल की मंजूरी दे दी है प्रधान मंत्री ने!रविवार बिहार के बरौनी पहुंचे प्रधान मंत्री और बिहार में मेट्रो निर्माण का सिला न्यास किया!प्रधान मंत्री ने कहा अगले दो साल के अंदर बिहार के राजधानी पटना में दौड़ेगी मेट्रो!अब बिहार भी किसी राज्य से पीछे नहीं होगा!अक्सर बिहार को बदनाम किया जाता!सबसे गरीब राज्यों में बिहार को गिना जाता है!
प्रधान मंत्री के इस फैसले से होगा बिहार में विकास और खुलेंगे रोजगार के नए अवसर!ये सबकुछ चुनाव से ठीक चाँद महीने पहले क्यों कर रहे है प्रधान मंत्री!पुरे साल क्यों याद नहीं आई इस बात की!कही ये बिहार के जनता को लुभाने की शाजिश तो नहीं!खैर जो भी फैयदा बिहार का ही होगा!अभी तक प्रधान मंत्री ने बिहार को गरीब राज्य का तो दर्जा नहीं दिला पाए,पर मेट्रो दिलाने में जरूर पहल कर रहे है!हलाकि ये काम स्वयं राज्य सरकार का होता है पर चुनाव का बक़्त है इसमें कोई हैरत नहीं!दूसरी बात ये है की मेट्रो की शुरुआत पटना से होना था तो प्रधान मंत्री ने बरौनी से क्यों की शिला न्यास!चलिए चुनाव का टाइम है कुछ भी हो सकता है!हो सकता है बिहार के जनता लुभाने के लिए किया गया हो!बात जो भी इसी बहाने सबसे गरीब कहे जाने वाले राज्य को एक सुनहरा अवसर मिला है,विकास करने का!जरूरत है इसमें रफ्तार के,जिसकी शुरुआत प्रधान मंत्री जी ने की है उसे और भी गति दी जाये!सिर्फ मेट्रो ही नहीं बल्कि बड़े बड़े फैटक्टरी उधोग धंदे भी बिहार में तेजी से बढ़ाना चाहिए!तभी बिहार की गरीबी और साक्षरता दर में सुधर किया जा सकता है!
0 Comments