नरेंद्र मोदी ने क्यों कहा अब पाकिस्तान के बुरे दिन आगये,बहुत बड़ी गलती कर चुके है आतंकी

Kashmir me atnki hmle
Iamge use from Zee news
एक बार फिरसे भारत माँ के सपूतो पर हुआ आतंकी हमला!कश्मीर के पुलवामा में कल दिन के बक्त लगभग 3 बजे भारत के CRPF के जवानो के काफिलों पर आतंकी ने किया इस साल का सबसे बड़ा हमला!बताया ये जा रहा है के कल दिन में CRPF के 250 जवान पुलवामा के हाइवे से गुजर रहे थे तभी एक लगभग 350 किलोग्राम RDX विस्पोटक से लेस एक आत्मधाती आतंकी ने स्कार्पियो कार को जवान के काफिलों से टकरा दिया!जिसके बाद एक बहुत बड़ा विस्पोट हुआ!ये आतंकी हमला इतना बड़ा था की 40 जवान ने मोके पर दम तोड़ दिया,और लगभग 40 जवान घायल हो गए!हनले के तुरंत बाद पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ऐ मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली!जिसका मास्टर माइंड मसूद अज़हर है!


इस घटना के बाद पुरे विश्व में पाकिस्तान की निंदा हो रही है!सिर्फ चीन को छोड़ कर लगभग सभी देश इस घटना की आलोचना कर रहे है! वही भारत के लोगो में गुस्सा फुट फुट कर भर रहा है!जनता का अब साफ कहना है बदला चाहिए अपने शहीदों का!जगह जगह पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए गए और निंदा की गई!
वही भारत सरकार की तरफ से उठाया गया विशेष कदम!शुक्रवार की सुबह बुलाया गया CCS की बैठक बैठक में विदेश मंत्री रक्षा मंत्री व तीनो सेना के प्रमुख शामिल हुए!बैठक के बाद श्री राजनाथ सिंह ने बताया भारत ने मोस्ट फेवरेट राज्य का दर्जा पाकिस्तान से छीनने का फैसला किया है!साथ ही और भी कई फैसले लिए गये सुरक्षा के लिहाज से सभी कुछ बताने से इंकार किया!
दूसरी तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोजी जी का भी बयान आया,श्री नरेंद्र मोदी ने कहा इस घटने से आहत में है पूरा देश!हम सब शहीदों के साथ है!पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है इस गलती का अंजाम भुगतना पड़ेगा!साथ ही मोजी जी ने बताया की अब सेना को पूरी छूट दे दी गई है!भारत इसका बदला लेगा!पर लोगो के गुस्से को शांत करना इतना आसान नहीं हर कीमत पर भारत का एक एक सपूत चाहता है इस हमले के जिम्मेदार हर वयक्ति को सजाये मौत मिले!इस हमले का मास्टर माइड मसूद अज़हर को बताया जा रहा है ये वही आतंकी है जिसकी भारत विश्व स्तरीय आतंकी घोसित करने की मांग करता रहा है!अब लगभग सभी राष्ट भारत के साथ है!अमेरिका ने कहा अब खत्म होगा पाकिस्तान से आतंकबाद!
तमाम शहीदो को श्रधांजलि देने के बाद देश अपने सपूतो के शहीद होने के गम में डूबा है!तमाम जनता एक जुट है!दर्द में डूबा देश सरकार से बदला लेने की मांग कर रहा है!ऐसे में सभी राजनितिक पार्टी भी एक जुट हैं!राहुल गाँधी ने भी इस घटना की कड़ी निद्दा की और कहा देश उनके साथ है!
Reactions

Post a Comment

0 Comments