पाकिस्तान दहशत गर्दी खत्म करना चाहता है या सिर्फ दिखावा कर रहा है

Pulvanma attack
This image use from
नमस्कार दोस्तों,भारत पर कश्मीर पुलवामा हमले के आरोपी पाकिस्तान की जब पूरी दुनिया में थू-थू हुई,और लगातार भारत के तरफ से बनते दबाव के चलते पाकिस्तानी बजीर-ऐ-आज़म के तरफ से महत्वपूर्ण बयान आया!
पकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया,भारत के कश्मीर में हुए हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है! पाकिस्तान को ऐसा करके क्या मिलेगा!पाकिस्तान अब तरक्की के राह पर है पाकिस्तान स्थरता चाहता है!अब पाकिस्तान वो पाकिस्तान नहीं है जो आपने पहले देखा!अब ये नया पाकिस्तान है!जिस उग्रवादी की आप बात करते है,पाकिस्तान ने खुद अपने 7000 हजार नागरिक गवाए है उसके चक्कर में इतना ही नहीं एक अरब रुपया भी गवा चुके है अब तक!अब पाकिस्तान इन सब से ऊपर उठ कर तरक्की की रहो पर चलना चाहता है!
साथ ही पाक प्रधान मंत्री ने कहा पाकिस्तान हर तरह से हयोग करने के लिए तैयार है भारत के साथ!अगर भारत को लगता है ये हमला पाकिस्तान ने कराया या इस हमले में एक भी पाकिस्तानी का होने का कोई सबूत है तो पाकिस्तान को दे!पाकिस्तान इस पर कड़ी कार्यवाही करेगा!यही नहीं पाक प्रधान मंत्री ने यहाँ तक कहा की पाकिस्तान हर तरह से भारत के साथ सहयोग करना चाहता है और आतंकवाद के मुद्दे पर भी बात करना चाहता है!अब नया पाकिस्तान है नई सरकार है!अब वो रस्ते छोड़ चूका है पाकिस्तान!
लेकिन बड़ा सबाल ये क्या ये सच है!अगर पाकिस्तान ने उन रास्तो को छोड़ दिया है,तो क्या पाकिस्तान में जितने भी आतंकवादी अड्डे है उन्हें हटाने में भारत का सहयोग करेगा!क्या भारत को भरोसा करना चाहिए पाकिस्तान पर क्या सचमुच पाकिस्तान बदल गया है,इस बार भारत को भरोसा करके सहयोग करना चाहिए और पाकिस्तान के साथ मिल कर आतंकवाद का सफाया कर देना चाहिए!या युद्ध ही है इस मसले का आखरी इलाज!अभी भारत का गुस्सा शांत नहीं हुआ है!एक के बाद एक कई भारतीय सपूत को खोने के बाद भारत के लोगो में बेइंतहा गुस्सा भर रहा है!ऐसे में पाकिस्तान का ये नरमी रुख भारत को नए आयाम के लिए आमंत्रित कर रहा!क्या भारत पाकिस्तान के साथ मिल कर आतंकवाद को जड़ से मिटा देगा!अब भारत को मिल गई है हरी झंडी पाकिस्तान की तरफ से अब देखना होगा भारत का क्या रुख होता है!
Reactions

Post a Comment

0 Comments