कांग्रेस का खुलासा,पुलवामा हमले के वक्त प्रधान मंत्री फिल्मो की शूटिंग कर रहे थे डिस्कबरी चैनल के साथ

Jim national corbate park film shooting of pulvama nrendra modi
This image use from
कांग्रेस ने लगया भारती जनता पार्टी के मुखिया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर बहुत बड़ा इलज़ाम!कांग्रेस की माने तो जिस वक्त कश्मीर के पुलवामा पर आतंकी हमला हुआ उस वक्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से 90 किलो मीटर दूर नैनीताल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्मो की शूटिंग करवा रहे थे डिस्कबरी चैनल के अधिकारिओ के साथ!मामला उस वक्त गर्म हो गया जब अमर उजाला के अख़बार में नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ ये खबर छपी कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और प्रधान मंत्री पर निशांना साधा!रणदीप सुरजेवाला ने अमर उजाला में छपी खबरों का हबाला देते हुए कहा जब पुलवामा में तीन बजके लगभग 10 मिनट पर आतंकवादी हमले हुए उस वक्त प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नैनीताल के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में फिल्मो की शूटिंग करा रहे थे डिस्कबरी चैनल के साथ!प्रधान मंत्री अपने चुनाव का प्रसार कर रहे थे नोके पर बैठ कर घड़याल निहार रहे थे रणदीप ने बताया ये शूटिंग लगभग श्याम के सात बजे तक चली,शूटिंग ख़त्म होने के बाद प्रधान मंत्री दिल्ली लोटे!क्या प्रधान मंत्री को इस दरमियान पता नहीं चला के देश पर इतना बड़ा आतंकी हमला हो गया है,फिरभी प्रधान मंत्री शूटिंग में व्यस्त थे?
इसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री का बचाव करते हुए भाजपा के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया!रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सैनिको का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया!रविशंकर प्रसाद ने कहा शायद कांग्रेस को पता थी पुलवामा पर आतंकी हलमा होने वाला है हमे तो नहीं पता थी रविशंकर ने बताया प्रधान मंत्री फिल्मो की शूटिंग करने नहीं एक ओफिसिल प्रोग्राम टाइगर से सम्बन्धित के लिए गए थे!विद्र(मौसम)खराब होने के कारण उन्हें समय पर सुचना नहीं मिल पाई इस हमले की!हमले की खबर मिलते ही प्रधान मंत्री दिल्ली लोट आये और इस विषय पर सुरक्षा मंत्री अजित डोबाल को फटकार भी लगाई!



मगर ये सफाई काम नहीं आया सोशल मीडिया ने इस झूट का भी उजागर करते हुए एक सबाल उठाया हिंदुस्तान टाइम के मुताबिक पांच बजकर दस मिनट पर प्रधान मंत्री ने वही से फ़ोन पर ही एक रैली को सम्बोधित किया!क्या उस फ़ोन के दरमियान प्रधान मंत्री को इस हमले जे बारे में बताया नहीं गया मौसम खराब था पर क्या दिल्ली से सिर्फ 90 किलो मीटर दूर प्रधान मंत्री से सम्पर्क बनाने का और कोई जरिया नहीं था!ये सबाल उठा रही है मिडिया और आम जनता!ऐसे कौन से ऑफिसियल प्रोग्राम में गए थे प्रधान मंत्री जिसकी सुचना किसी सोशल मिडिया को भी नहीं गई!
Reactions

Post a Comment

0 Comments