This image use from |
इसके तुरंत बाद प्रधान मंत्री का बचाव करते हुए भाजपा के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया!रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर सैनिको का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया!रविशंकर प्रसाद ने कहा शायद कांग्रेस को पता थी पुलवामा पर आतंकी हलमा होने वाला है हमे तो नहीं पता थी रविशंकर ने बताया प्रधान मंत्री फिल्मो की शूटिंग करने नहीं एक ओफिसिल प्रोग्राम टाइगर से सम्बन्धित के लिए गए थे!विद्र(मौसम)खराब होने के कारण उन्हें समय पर सुचना नहीं मिल पाई इस हमले की!हमले की खबर मिलते ही प्रधान मंत्री दिल्ली लोट आये और इस विषय पर सुरक्षा मंत्री अजित डोबाल को फटकार भी लगाई!
मगर ये सफाई काम नहीं आया सोशल मीडिया ने इस झूट का भी उजागर करते हुए एक सबाल उठाया हिंदुस्तान टाइम के मुताबिक पांच बजकर दस मिनट पर प्रधान मंत्री ने वही से फ़ोन पर ही एक रैली को सम्बोधित किया!क्या उस फ़ोन के दरमियान प्रधान मंत्री को इस हमले जे बारे में बताया नहीं गया मौसम खराब था पर क्या दिल्ली से सिर्फ 90 किलो मीटर दूर प्रधान मंत्री से सम्पर्क बनाने का और कोई जरिया नहीं था!ये सबाल उठा रही है मिडिया और आम जनता!ऐसे कौन से ऑफिसियल प्रोग्राम में गए थे प्रधान मंत्री जिसकी सुचना किसी सोशल मिडिया को भी नहीं गई!
0 Comments