How to enable HTTPS in blogspot SSL Certificate अपने ब्लॉगर में https कैसे लगाए

How to enable https in blogge/blogspot

आज हम सीखेंगे ब्लॉगर में https कैसे चालू करते है!सबसे पहले तो ये जानना जरूरी है के https होता क्या है और इसके क्या फायदे है!

दोस्तों https एक सर्टिफिकेट होता है.ये किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ये आपके वेबसाइट को seo में काफी मदद करता साथ ही गूगल सर्च इंजन में इसकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है!ये आपकी वेबसाइट की रैंकिंग के लिए भी महत्वपूर्ण है और आपके वेबसाइट को प्रोफेशनल बनाता है!अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपके लिए ये बहुत उपयोगी हो सकता है!इसे SSL सर्टिफिकेट भी कहते है
सबसे पहले अगर आप अपने ब्लॉगर वेबसाइट में https लगाना चाहते है तो आपके पास एक होस्टिंग डोमेन का होना बहुत जरूरी है!इसके बिना नहीं हो सकता है!साथ डोमेन ब्लॉगर में लगा होना चाहिए!
तो चलिए शुरू करते है!
सबसे पहले अपने उस अकाउंट से लॉगिन हो जाइये जिसमे आप https ऑन करना चाहते हो!लॉगिन होने के बाद ये कुछ ऐसा होगा

इसके बाद आपको जाना है सेटिंग में सेटिंग में जाने के बाद आपको सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा बेसिक कुछ इस तरह होगा
इसमें जाने के बाद आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे इसमेसे छटा ऑप्शन आपको मिलेगा https availability ये तस्वीर में आप देख सकते है कुछ ऐसा होगा!इसे आप ज़ूम करके देख सकते है!

ये बंद होगा सबसे पहले आपको इसे ऑन करना है इसे ऑन करते ही आपका वेबसाइट ऑटोमेटिकली http से https में कन्वर्ट हो जायेगा जिससे!

आपके ब्लॉग तक पहुँचने के लिए HTTP के बजाय HTTPS का उपयोग करने के तीन मुख्य लाभ हैं:


यह जांचने में मदद करता है कि आपके आगंतुक सही वेबसाइट खोलें और दुर्भावनापूर्ण साइट पर पुनर्निर्देशित न हों।यह पता लगाने में मदद करता है कि क्या कोई हमलावर ब्लॉगर से भेजे गए किसी भी डेटा को विज़िटर में बदलने की कोशिश करता है।यह सुरक्षा उपायों को जोड़ता है जो अन्य लोगों के लिए आपके आगंतुकों की बातचीत सुनने, उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने या उनकी जानकारी को चोरी करने के लिए कठिन बना देता है।

अब इसके ठीक निचे एक ऑप्शन और मिलता है https redirect इसको भी ऑन जरूर करे इसे ऑन करने के लिए 15 मिनट का इंतजार करे 15 मिनट बाद ये ऑप्शन इनेबल हो जायेगा इसके बाद इसके भी ऑन करदे!

 आपके ब्लॉग तक पहुँचने के लिए HTTP के बजाय HTTPS का उपयोग करने के तीन मुख्य लाभ हैं:


यह जांचने में मदद करता है कि आपके आगंतुक सही वेबसाइट खोलें और दुर्भावनापूर्ण साइट पर पुनर्निर्देशित न हों।यह पता लगाने में मदद करता है कि क्या कोई हमलावर ब्लॉगर से भेजे गए किसी भी डेटा को विज़िटर में बदलने की कोशिश करता है।यह सुरक्षा उपायों को जोड़ता है जो अन्य लोगों के लिए आपके आगंतुकों की बातचीत सुनने, उनकी गतिविधियों को ट्रैक करने या उनकी जानकारी को चोरी करने के लिए कठिन बना देता है।

अब 15 मिनट बाद ये पूरी तरह से चालू हो जायेगा और काम करने लगेगा इस तरह आप अपने ब्लॉगर के ब्लॉग में https सर्टिफिकेट को चालू कर सकते है!जो की बहुत जरूरी होता है!
अपने नेक्स्ट आर्टिकल में मई आपको सिखाऊंगा कैसे आप अपने ब्लॉगर को बिना www का उपयोग किये केवल डोमेन के सहारे जैसे सिर्फ dreaamerscall .com से आप अपने वेबसाइट पर पहुंच सकते है आपको पूरा www यूज़ नहीं करना पड़ेगा दोस्तों इसका भी खास फायदा है अधिकतर लोग www का इस्तेमाल नहीं करते है लोग शार्ट में केवल डोमेन का ही इस्तेमाल करते है ऐसे में अगर आपका वेबसाइट नहीं अता है या उसमे कुछ एरर बताते है तो इससे जो लोग आपके वेबसाइट पर नहीं आते है उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिसके कारण रीडर्स का आपके ब्लॉग से रूचि हटता जाता है इसलिए इसे जरूर ऑन करना चाहिए!

My other popular post

@  Youth and drugs

@  How to change world of writer

@  Population growth of india


Reactions

Post a Comment

0 Comments