Drugs & Youth युवा और नशीले पदार्थ ड्रग्स

Drugs & Youth

Nashile pdarth
Drugs & Youth
फैशन के दौर में यवाओ और नशीले पदार्थ (ड्रग्स) का सम्बन्ध ऐसे बढ़ रहा है जैसे हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है!दुसरो के फैशन को देख कर भूलते जा रहे है हम अपनी भारतीय संस्कृति!जिस भारतीय समाज में शराब को श्राप समझा जाता था!आज उसी भारतीय युवाओ की पहली सुबह कोई नशीले पदार्थ जैसे ड्रग्स.अलकोहल.शराब.बीड़ी.सिगरेट.तम्बाकू.के साथ होती है!इसका सबसे ज्यादा शिकार नव युवक और युवा पीढ़ी है!मुख्य रूप से ११वी १२वी और ग्रजुएशन में पड़ने वाले छात्र-छात्राएं अधिक संख्या में बाहरी फैशन की तरफ आकर्षित होते है!ऐसा नहीं है के इन युवाओ को इसके हानिकारक प्रभाव के बारे में पता नहीं है सबकुछ जानने के बाबजूद भी झूटी शान और दिखवा करने के लिए भी नशीले पदार्थ का सेवन किया जाता है!फैशन का असर इस कदर हुआ है कि जिन भारतीय महिलाओ को सदाचार और अच्छे संस्कार के लिए जाना जाता था आज वही महिला बर्ग भी बाहरी संस्तृति को देख कर खुले आम बियर बार और पब में सिगरेट और अल्कोहल का इस्तेमाल करती है!हमारे देश में खुले आम नशीले पदार्थ मिलते है इस पर कोई प्रतिबंध नहीं है!सरकार को इनसे भारी मात्रा में कर प्रप्त होता है इसलिए कभी भी सरकार इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध नहीं लगाती परन्तु हमे खुद पता होना चाहिए हमारे लिए क्या सही है क्या गलत!सरकार यवओ को देश का भविष्य बताती है परन्तु इन भविष्य को बर्बाद करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ती!यहाँ तक के हमारे देश में ऐसे ड्रग्स पदार्थ जो की क़ानूनी रूप से प्रतिबन्ध है उसकी भी तस्करी आसानी से हो जाती है और युवा वर्ग उन ड्रग्स का भी सेवन करते है!


ये लत सिर्फ उन युवाओ की जिंदगी को ही नहीं प्रभावित करती बल्कि उनके साथ साथ बर्बाद करती है कई ज़िन्दगी!क्योकि ये लत ईतनी आसानी से नहीं जाती!और स्वयं अपने साथ साथ अपने बीबी बच्चो का भविष्य भी अंधकार में धकेल देता है!नशे का इस कदर आदि हो जाता है की अपनी आकांशाओ को पूरा करने के लिए अपने घर तक बेच देते है!इससे भी पूर्ति न होने पर कोई गलत रस्ते इख्तयार कर लेते है!यह तक की जरूरत पड़ने पर अपने बीबी बच्चो का शोषण भी करते है जैसे की होते-छोटे से बाल मजदूरी करवाना और बीबी से जबरन काम करवाना इत्यादि!इसका प्रभाव केवल उस व्यक्ति या उसके परिवार पर ही नहीं पड़ता बल्कि ऐसे व्यक्ति के वजह से समाज का माहौल भी खराब होता है!


और देश के प्रगति में बाधाएँ लाते है साथ ही देश के उन्नति में भी अपना योगदान नहीं दे पाते नाहीं देश में चल रहे सेवाओं का लाभ उठा पाते है!
हर नशीले पदार्थ पर साफ-साफ लिखा होता है की ये शरीर के लिए हानिकारक है या फिर तम्बाकू से कैंसर होता है फिर भी इनका इस्तेमाल सिर्फ २ मिनट के आन्नद के लिए किया जाता है!ड्रग्स या अल्कोहल के इस्तेमाल से न केवल शारीरिक फिजिक्स खराब होती है बल्कि इससे होने वाले रोग भी इतने खरनाक है जिसका कोई इलाज नहीं एक बार अगर लग जाये तो जीवन और पैसा दोनों तवाह!मुख्या रूप से ड्रग्स व् अल्कोहल से होने वाली बीमारियां है टीवी.कैंसर.किडनी का खराब होना फेफडे गल जाना.अंत खराब हो जाना इत्यादि इसके अतिरिक्त याददास की कमजोरी शरीर का सत्यानास और मानसिक संतुलन का खराब हो जाना!
आज अनेक बुराई से लड़ रहे समाज में क्या हम इस बुराई को खत्म नहीं कर सकते!क्यों नहीं हम इस बुराई को खत्म कर सकते है!जरूरत है समाज में जागरूकता की हमारे देश के युवाओ को पता होना चाहिए की नशीले पदार्थ का हमारे जीवन पर कितना बुरा प्रभाव पड़ता है!साथ ही सरकार को चाहिए की ऐसे नशीले पदार्थ जो पूरी तरह से प्रतिबन्ध है हमारे देश में उनके प्रति कड़ा रवैया इख्तयार करे!ताकि हमारे देश के युवा पीढ़ी को नशीले पदाथ से बचाया जा सके!और हम पढ़े लिखे युवाओ की भी जिम्मेदारी है की इसमें सरकार का सहयोग करे हमे स्वयं भी इससे बचना चाहिए और अपने आसपास लोगो को भी इससे बचने के लिये प्रेरित करे!अपने स्कूल मोहल्ले में नुकक्कड़ नाटक व् अन्य तरीको से नशा न करने का संदेश दे!अगर आपके आसपास आपका कोई प्रिय जान नशा करता है तो उन्हें प्रेम से समझाये इसके गलत प्रभाव को बताये एक न एक दिन वो आपकी बाते जरूर मानेंगे!उम्मीद करता हु ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा धन्यवाद!
Reactions

Post a Comment

0 Comments