हुनर या पैसा?ये एक सवाल है खुदसे आपसबसे!इंसान को ज़िन्दगी जीने के लिए क्या चाहिए पैसा या सिर्फ हुनर के सहारे ही अपनी ज़िन्दगी जी सकता है!कितनी दिलचस्व बात है यहाँ लोगो के पास हुनर तो है पर उससे वो पैसे नहीं कमा सकते ऐसे में कोई कबतक अपने हुनर को ज़िंदा रख्खेगा.एक ना एक दिन अपने हुनर को अलविदा कह कर जाना ही पड़ेगा पैसा कमाने.इसके बिना तो जीवन संभव ही नहीं है!
मै बात कर रहा हूँ उन सभी लोग की जो अपने अंदर बहुत से हुनर रखते है पर उनका ये हुनर जीवकापार्जन का साधन नहीं बन पता ऐसे में धन अर्जन के लिए उन्हें अपने हुनर का त्याग कर अन्य काम धंदो की तरफ रुख करना पड़ता है!
आखिर कौन जिम्मेदार है इसके लिए माता-पिता.स्कूल के अध्यापक.हमारा समाज.या व्यवस्थागत ढांचा!सबसे पहले एक बच्चे की वास्तविक जीवन की शुरुआत विद्यालय में होती है वही पता चलता है की किस बच्चे में क्या हुनर है!बारह साल एक बच्चा स्कूल को देता है पर उस बारह साल में स्कूल बच्चे को उस काबिल नहीं बना पाती के बच्चा अपने हुनर से कुछ कमा सके है सर्टिफिकेट जरूर देती है!एक गरीब परिवार के लिए जो सबसे अहम होता है वो है पैसा आखिर कहा से लाये यहाँ तो पैसा कमाने के लिए भी पैसा चहिये कौन पूछता है यह हुनर को!ना ये समाज आपका साथ देगी ना सरकारी वयवस्था.रही बात माता पिता की तो वो तो हमेशा साथ होते है पर उनकी मज़बूरी होती है कितनी मुश्किल से तो वो आपकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा उठा पाते है!आखिर वो भी कहा से लाये इतना पैसा आपके सपनो में लगाने के लिए!वो भी उस सपनो में जहाँ से कुछ आने की उम्मिद भी ना हो!
ऐसे में कब तक आप हुनर दिखाएंगे इस दूनिया को?
इसलिये सबसे पहले आप अपने अंदर की हुनर को पहचानिये!और उसमें माहिर बनिये आपको सिर्फ हुनर दिखाना नहीं है बल्कि उससे पैसे भी कमाने है तभी अपने हुनर को जिन्दा रख सकते है!दोस्तों हुनर कोई भी हो आजकल डिजिटाईज का जमाना है! जरूरी नहीं है आप अपने हुनर को दिखे के लिए बहुत सारा पैसा खर्च करे आप अपनी मेहनत और जानकारियों के सहारे ही पूरी दुनिया में पहुंच सकते है.और अच्छा खासा पैस भी कमा सकते है!जी हा आजकल ऑनलाइन का जमाना है!ऑनलाइन दिखो ऑनलाइन बिको!तो दोस्तों अब वो जमाना नहीं रहा जब लोग अपनी कहानी.कविता लिख कर पब्लिशर के पास चक्कर काटते थे!अब आप खुद चुटकी में अपनी बुक पब्लिश कर सकते है!
और पूरी दुनिया तक पहुंचा सकते है!ये सिर्फ एक उदाहरण है!इसी तरह आप किसी भी हुनर को ऑनलाइन प्रोमोट कर सकते है!इसमें कोई पैसा भी खर्च नहीं होता है!और अगर आपका हुनर लोगो को पसंद आया तो आपको अच्छी खासी कमाई भी होगी!
अतः दोस्तों इस आर्टिकल को लिखने का मेरा मकसद यही था कि आप लोग अपने हुनर को कमाइ का जरिया बनाइये तभी आप अपने हुनर को जिन्दा रख सकते है!अच्छी शिक्षा लीजिये अच्छे ज्ञान लीजिये!आपका बैकग्राउंड सही नहीं है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता!सिर्फ आपके अंदर एक अच्छी हुनर होना चाहिए और अपने हुनर का इस्तेमाल कैसे करना है इसका तरीका आपको अगर मालूम है तो आपको आगे बढ़ने से कोई भी रोक नहीं सकता ये बात आप लिख लीजिये!
आज के दौड़ में डिजिटल मिडिया का बहुत प्रभाव है!लोग सबकुछ ऑनलाइन देखना.खरीदना सुन्ना पसंद करते है!इसलिए आपको डिजिटल मिडिया की सही जानकारी होनिचाहिय!तभी आप अपने हुनर को दुनिया तक पंहुचा सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है!और जब आपको अपने हुनर की सही कीमत मिलेगी तो आपको पैसे कमाने के लिए भटका नहीं पड़ेगा!
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा तो कृपया अपने दोस्तों के साथ भी इसे शेयर करे!
0 Comments